अंशुल त्यागी, संवादादाता
- गृह मंत्रालय ने कंगना को Y श्रेणी की सुरक्षा दी।
- कंगना को मिली तमाम धमकियों के चलते ये फैसला लिया गया।
- पिछले काफी समय से सुशांत मामले को लेकर चर्चा में कंगना।
- महाराष्ट्र के मंत्री संजय राउत से भी चल रही थी बयानबाज़ी।
पिछले काफी समय से सुशांत सिंह राजपूत मामले में कंगना रनौत उनके पक्ष में सवाल उठाती रही हैं और लगातार महाराष्ट की उद्धव सरकार के मंत्री और कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ प्रदर्शन किया है लेकिन अब जब बात हद से ज्यादा ऊपर निकल गई और कंगना के कई बार सिक्योरिटी डिमांड करने पर ग्रह मंत्रालय द्वारा उनके वाई श्रेणी की सिक्योरिटी प्रदान की गई है।
क्या होती है वाई श्रेणी की सुरक्षा ?
इसमें कुल 11 सुरक्षाकर्मी शामिल होते हैं।
जिसमें दो पीएसओ (निजी सुरक्षागार्ड) भी होते हैं।
इस श्रेणी में कोई कमांडो नहीं तैनात होता है।