Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़रोहिणी में कैसे झुक गया घर ? कौन जिम्मेदार ?

रोहिणी में कैसे झुक गया घर ? कौन जिम्मेदार ?

दिल्ली दर्पण टीवी

राजधानी दिल्ली के रोहिणा सैक्टर 11 में मकान नंबर 46 और 47 का जोड़ा बन रहा है लेकिन जोड़े के चक्कर में साइड औऱ पीछे से मकान A2/45 झुक गया, परिवार के लोग सुरक्षित घर से बाहर आ गए लेकिन आशियाने के बिखरने का डर मन में खलबली मचा रहा है, एमसीड़ी ने हो रहे इल्लीगल कन्स्ट्रैक्शनन को देखा नहीं,शासन प्रशासन का कोई नुमाइंडा रोक-टोक के लिए आया नहीं लेकिन काम शुरु हुआ खुदाई शुरु और इनके जोड़े के चक्कर में पड़ोसी का मकान झुक गया। मौके पर दिल्ली पुलिस का अमला भी पहुंचा लेकिन गलती किसकी, जिम्मेदार कौन इस सवाल का कोई जवाब नहीं ।

पीड़ित मकान मालिक के मुताबिक इतना डर उन्हें पहले कभी नहीं लगा जितना आज जमापूंजी से खड़े किए इस मकान के टूटने से लग रहा है, इल्लिगल मकान बनाने वाला बिल्डर फरार हो गय़ा है, अब किसके घर को ये अपना घर कहे या इनकी रात अब कैसे गुजरेगी ये तो इनका दिल ही जानता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments