संजय सिंह, दिल्ली दर्पण टीवी
दिल्ली के महिंद्रा पार्क में हुए हत्याकांड के पीड़ित परिवार से मिलने के लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहुंचे । जहां उन्होंने पीड़ित परिवार से मुलाकात करके हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि गरीब परिवार होने की वजह से वह मुख्यमंत्री से बात करके आर्थिक सहायता भी करवाएंगे और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले इसके लिए सरकार की तरफ से बड़े से बड़ा वकील पीड़ित पक्ष की तरफ से किया जाएगा ।
क्या है पूरा मामला : राजधानी दिल्ली में जरा जरा सी बात को लेकर लोग एक दूसरे की जान लेने के लिए आमादा हो जाते हैं। महिंद्रा पार्क थाना इलाके के भडोला गांव में घर के बाहर तेज आवाज में गाना बजाने से मना करने को लेकर दो पड़ोसियों के बीच में हुआ झगड़ा। हमलावरों ने तीन सगे भाइयों पर चाकू से हमला किया, जिसमें 1 की मौत हो गई जबकि दो भाई गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
एक आरोपी गिरफ्तार
घायलों को परिवार जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में ले गया जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना महेंद्रा पार्क थाना पुलिस को दी गई, पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी ओर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि पहले भी मामूली बात को लेकर झगड़ा होता था। लेकिन आरोपी पहले से ही घात लगाकर बैठे हुए थे कि मौका मिलने पर इन पर जानलेवा हमला करेंगे। जिसकी वजह से आज आरोपी परिवार को मौका मिल गया और तीनों सगे भाइयों पर जानलेवा हमला कर दिया, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि दो घायलों का जहांगीरपुरी के बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि हमले के बाद आरोपी घटनास्थल से फरार हो गए थे। पुलिस ने परिवार के बयान और निशानदेही के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं। मृतक तीनो भी इलाके में फेरी लगाकर कपड़े बेचने का काम करते हैं, जबकि आरोपी परिवार सब्जी बेचने का काम करता है।