राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के नेता कृषि सुधार विधेयक और न्यूनतम समर्थन मूल्य को लेकर बनाए गए नए कानून को आम जनता के बीच पहुंचाने के लिए डोर टू डोर कैंपेन कर रहे हैं और इसी बीच आज पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद गौतम गंभीर ने पुराना सीलमपुर गांव पहुंचे और वहां पर लोगों को केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए किसी विधेयक के बारे में जानकारी दी।
लोगों को संबोधित करते हुए सांसद गंभीर ने कहा कि कृषि विधेयक किसानों के हित में कानून बनाया गया है यूपी का किसान अपने अनाज को लाकर दिल्ली में या किसी अन्य राज्य में बड़ी आसानी से बेच सकता है दरअसल पहले किसानों को अपने ही जनपद में अपने अनाज को बेचना पड़ता था और किसानों को उचित रेट नहीं मिल पा रहा था और अब केंद्र सरकार ने किसानों को खुली छूट दे दी है किसान अपने अनाज को देश के किसी भी कोने में ले जाकर अपने मन मुताबिक दामों में बेच सकते हैं
साथ ही गौतम गंभीर ने कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी पार्टियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि विपक्षी पार्टियां लगातार केंद्र सरकार के खिलाफ नफरत का माहौल बना रही है और लोगों को भ्रमित कर रही हैं साथ ही भारतीय जनता पार्टी लगातार आम जनता के साथ ही किसानों के बीच जाकर किसी विधेयक के बारे में जानकारी दे रही है आपको बताते चलें कि सांसद गौतम गंभीर ने यह भी कहा कि लोकसभा में ऐतिहासिक इसे सुधार विधेयक का पारित होना देश के किसानों और कृषि क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण है यह विधेयक सही मायने में किसानों और बिचौलियों और तमाम अवरोधों से मुक्त करने का है ।