संजय सिंह, संवाददाता
आदर्श नगर , दिल्ली || दिल्ली के आदर्श नगर में युवक की पीट-पीटकर हत्या के मामले में स्थानीय लोग और समाजसेवी संस्थाओं ने कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च परिवार को इंसाफ दिलाने की मांग और दिल्ली सरकार द्वारा दस लाख रुपये के मुआवजे के अभी तक ना मिलने को लेकर निकाला गया।
कैंडल मार्च की शुरुआत सुभाष पार्क से हुई और आदर्श नगर मेन मार्केट से होते हुए पीड़ित के घर पर जाकर इस कैंडल मार्च को समाप्त किया गया ।कैंडल मार्च के जरिए मांग की गई कि बचे हुए आरोपियों को जल्द से जल्द दिल्ली पुलिस गिरफ्तार करें।
हैरानी की बात यह है कि उपमुख्यमंत्री द्वारा मुआवजे की घोषणा करने के बाद अब मामला ठंडे बस्ते में जा चुका है । परिवार की बस एक ही मांग थी कि सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए लेकिन अभी भी कई आरोपी है पुलिस की गिरफ्त से बाहर ही हैं। और परिवार अब तक अपने बेटे के लिए इंसाफ की मांग की गुहार लगा रहा है।