Wednesday, January 15, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली के रोहिणी में एक और कमेटी वाली आंटी, 50 करोड़ से...

दिल्ली के रोहिणी में एक और कमेटी वाली आंटी, 50 करोड़ से ज्यादा लेकर फरार

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

देश की राजधानी दिल्ली में जहां लोग एक बार फिर कोरोना से परेशान हो गए हैं तो वहीं रोहिणी में मामला उससे भी ऊपर निकल गया है और एक कमेटी भरने वाली महिला (रेनु चावला) लोगों के करीब 50 करोड़ से ज्यादा लेकर फरार हो गई है। दरअसल मामला रोहिणी सेक्टर -3 का है जहां लोगों के अनुसार करीब 500 से ज्यादा लोग कमेटी वाली आंटी के पास कमेटी डालते थे लेकिन पिछले कई सालों से ये काम कर रही आंटी अचानक फरार हो गई और लोगों के अनुसार करीब 50 करोड़ से ज्यादा रुपया ले उड़ी।

फोटो दिखाते और फरार आंंटी की जानकारी देते लोग

यूं तो दिल्ली पुलिस थाने में ही एफआईआर लिखती आई है लेकिन ये मामला और इस मामले के पीड़ित इतने हैं कि दिल्ली पुलिस को स्पेशल टैंट की व्यवस्था करनी पड़ी और फिर टैंट में एफआईआर लिखी गई। लोगों में खासा रोष व्याप्त है, लोगों के मुताबिक उनके भरोसे को चोट पहुंची है और शायद अब वो आगे कभी किसी पर भरोसा न कर पाएं।

घर में काम करने वाली महिला के भी 2 लाख रुपये, रोती महिला

दक्षिणी दिल्ली के थाने के बाहर सैंकड़ों की संख्या में लो पहुंचे और दिल्ली दर्पण टीवी से बात करते हुए गुस्सा जाहिर किया। लोगों ने कहा कि वो पूरे भरोसे से लोगों से पैसा लेती थी और उसके साथ एलबर्ट नाम का एक असिसटेंट रहता था जो इसमें शामिल हैं, लोगों की अपील है कि दोनों को गिरफ्तार करना चाहिए क्योंकि महिला पूरे परिवार के साथ फरार है।

पीड़ित पूरे मामले की जानकारी देते हुए

मैनें अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे इकठ्ठे किए थे, अब मैं इतनी परेशान हुं कि मैं अब जाऊं तो जाऊं कहां, ठगा सा महसूस कर रही हुं और रोने के सिवा ऐसा लग रहा है जैसे मेरे पास कपछ नहीं है – पीड़ित

वीडियो देखने के लिए क्लिक करें

हमें कभी शक इसलिए नहीं हुआ क्योंकि वो कई सालों से यहीं थी, बच्चे यहीं हुए, शादी यहीं हुई, लेकिन फिर इतना बड़ा ड्रामा, हमें बहुत धोखा लग रहा है, हालांकि पुलिस आश्वासन दे रही है कि सब ठीक हो जाएगा – पीड़ित

थाने के बाहर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने वो लिस्ट भी दिखाई है जिसमें कई कई लाख रुपये देने वाले लोगों के नाम हैं और इस वक्त सभी परेशान हैं और मामला फिलहाल पुलिस के पास है, लोगों को उम्मीद है कि जल्द सब कुछ ठीक हो जाएगा, लेकिन लोगों की समस्या ये है कि पुलिस कच्चे पेपर पर ही स्टेम्प मारकर लोगों की एफआईआर लिख रही है या यूं कहें कि लिपापोती की जा रही है ।

पुलिस की स्टेम्प लगा हुआ कागज़
रेनु चावला, कमेटी वाली आंटी
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments