Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यनोएडा के बाद फरीदाबाद- दिल्ली बॉर्डर पर शुरू हुआ कोरोना का रैंडम...

नोएडा के बाद फरीदाबाद- दिल्ली बॉर्डर पर शुरू हुआ कोरोना का रैंडम टेस्ट

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

फरीदाबाद, दिल्ली एनसीआर|| फरीदाबाद दिल्ली बॉर्डर पर तैनात कोविड-19 टेस्टिंग वैन के जरिए फरीदाबाद की तरफ आने वाले वाहन चालकों का रैंडम टेस्ट जिला प्रशासन ने शुरू कर दिया है इसके तहत किसी भी वाहन को रोककर उसमें सवार यात्रियों का कोविड-19 किया जाएगा। बता दें कि पिछले दिनों त्यौहार का सीजन होने के चलते सड़कों पर काफी भीड़ रही जिससे कोविड-19 केशव की संख्या में इजाफा हुआ है।

इसी वजह से प्रशासन ने हर स्तर पर कोविड-19 को कंट्रोल करने के उपाय शुरू कर दिए हैं। रंगम टेस्टिंग भी उन्हीं उपायों में से एक है बता दें कि अभी तक फरीदाबाद जिले में करीब 488 लोगों की कोविड-19 थे मौत हुई है और फिलहाल जिले में 4147 कोविड-19 एक्टिव केस हैं।

फरीदाबाद के डीसी यशपाल यादव ने बताया कि प्रशासन हर दूसरे दिन कंटेनमेंट जोन डिवाइस कर रहा है जहां कैसे जा रहे हैं उन्हें कंटेनमेंट जोन में शामिल किया जा रहा है और जहां केसेस कम हो रहे हैं या खत्म हो गए हैं, उन्हें कंटेनमेंट जोन से निकाला जा रहा है। उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 2 से 3 हफ्ते में जो केस इस बड़े हैं उनकी संख्या पर नियंत्रण कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments