Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यआदर्श नगर -माँ -मंगेतर के साथ मिलकर की प्रेमी की ह्त्या ,...

आदर्श नगर -माँ -मंगेतर के साथ मिलकर की प्रेमी की ह्त्या , तीन गिरफ्तार 

-दिल्ली दर्पण टीवी 
दिल्ली। नार्थ वेस्ट दिल्ली के आदर्श नगर इलाके में प्रेम प्रसंग के चलते निर्मम ह्त्या का मामला सामने आया है। मॉडल टाउन इलाके के कारोबारी नीरज गुप्ता की ह्त्या उसके प्रेमिका के घर में कर दी गयी। उसके बाद शव के टुकड़े कर उसे राजधानी ट्रैन से गोवा दिल्ली के बीच ले जाकर फैंक दिया। पुलिस ने हत्या के आरोप में प्रेमिका 29 वर्षीय फैसल, फैसल की माँ शाहीन नाज़ व मंगेतर जुबेर को गिरफ्तार किया है।

प्रेमिका 29 वर्षीय फैसल, फैसल की माँ शाहीन नाज़


डीसीपी नार्थ वेस्ट वैजयन्ता आर्या के अनुसार फैसल नीरज गुप्ता की कर्मचारी थी और पिछले 10 साल से दोनों के बीच संबंध थे । नीरज शादी शुदा है और उसके बच्चे भी है। इस बीच फैसल के घर वालों ने उसकी  सगाई जुबेर नाम के शख्स से कर दी ।इसका पता नीरज को लगा तो उसने फैसल को ऐसा समझाया कि वह ऐसा न करे।
दिवाली से एक दिन फैसल के आदर्श नगर केवल पार्क स्थित घर आया। वहां फैसल, उसकी माँ शाहीन नाज़ और व जुबेर के बीच बहस और झड़प हो गयी। गुस्से में नीरज ने अपनी प्रेमिका फैसल को धक्का दे दिया । इस बात पर जुबेर आग बबूला हो गया और उसने नीरज के सर पर ब्रिक से हमला कर दिया। उसके बाद नीरज के पेट पर चाकुओं से ताबड़तोड़ वार किये।उसका गला काट दिया। नीरज की हत्या के बाद तीनों ने उसके शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई।

जुबेर


उसके बाद उसकी बॉडी के टुकड़े कर उसे सुटकेश में डाला और ओला कैब से निज़ामुद्दीन रेलवे स्टेशन ले गए। जुबेर ट्रैन में पैंट्री में काम करता था। लिहाज़ा उसने आसानी से नीरज के शव को राजधानी ट्रैन से ले जाकर उसे दिल्ली गोवा के बीच भरूच में फेंक दिया।
आदर्श नगर थाना पुलिस को नीरज के गायब होने की सूचना उसके मित्र मनदीप मित्तल ने दी। 14 नवम्बर को इस सूचना पर पुलिस ने जांच शुरू की ,लेकिन नीरज का कहीं पता नही चला ।
आदर्श नगर थाना पुलिस ने18 नवम्बर को नीरज की पत्नी अंचल गुप्ता की तहरीर पर मामला दर्ज किया। अंचल गुप्ता ने फैसल पर शक जाहिर किया। नीरज की गाड़ी भी फैसल के घर मिली, पुलिस ने जब इस पहलू से मामले की जांच की तो इस हत्या का राज खुल गया।
पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या में प्रयुक्त चाकू, ब्रिक्स बरामद कर लिया है । नीरज के शव को बरामद करने पुलिस टीम रवाना कर दी गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments