मनोज सूर्यवंशी,संवाददाता
बल्लभगढ़, दिल्ली एनसीआर|| आगामी 26 नवंबर को देशभर में ट्रेड यूनियनों और मजदूर संघों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल को लेकर हरियाणा के परिवहन विभाग ने भी इसमें शामिल होने की घोषणा की है और इस दिन रोडवेज के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और प्रदेश में पूर्ण रूप से चक्का जाम करेंगे ।
उनका कहना था की केंद्र और राज्य सरकारें सरकारी महकमों को बेचना बंद करें और महकमों को निजी हाथों मे देने से बचें । उन्होंने कहा कि 1990 में हरियाणा परिवहन के बेड़े में 35 सौ बसे शामिल थी और आज जबकी जनसंख्या 3 गुना हो चुकी है।
पर बसों के बेड़े को नहीं बढ़ाया गया । उन्होंने मांग की है की रोडवेज में 14000 नई बसेंं शामिल की जाएं जिससे एक लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा वही कर्मचारियोंं की सभी आर्थिक मांगे पूरी की जाए ।उन्होंने कहा कि आगामी 26 नवंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोडवेज कर्मचारी शामिल होते हुए पूर्ण रूप से चक्का जाम करेंगे ।