Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पंजाब और हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश ,ग्वालियर से भी निकले किसान

पंजाब और हरियाणा के बाद मध्यप्रदेश ,ग्वालियर से भी निकले किसान

हरिओम, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर – होडल में हरियाणा यु पी बॉर्डर पर सेंडकों ट्रैक्टरों में सवार होकर मध्यप्रदेश , ग्वालियर से आए सैकड़ों किसान आज होडल में हरियाणा यु पी बॉर्डर पर पहुँच गए हैं . लेकिन पुलिस ने किसानों को रोकने के लिए नेशनल हाइवे पर ट्रकों को रोककर जाम लगवा दिया ताकि यह किसान दिल्ली ना पहुँच सके।

किसानों का कहना  है की वह दिल्ली पहुँच कर रहेगें चाहे उनको गोलियां भी खानी पड़े और सरकार से अपनी मांगों को मनवा कर रहेगें. वही होडल के डी एस पी बलवीर सिंह से जब यह पूछा गया की आप हाइवे पर जाम को क्यों लगवा रहे हो तो उन्होंने मिडिया को ही कहा की आप लोग इनको भड़का रहे हो और आप अपना काम करो वह अपना काम कर रहे हैं ।

ग्वालियर से आए किसानों ने कहा की वह उस क्षेत्र से आए हैं जहाँ से केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर हैं उन्हौनें कहा था की यहां से कोई किसान नहीं चला है अब उनको हम दिखना चाहते हैं की वह आज हरियाणा बॉर्डर पर पहुँच  चुके हैं. किसानों ने कहा की उनके साथ सभी विरादरियों के किसान जो उनके साथ चल रहे हैं। अब हम दिल्ली जाकर आपनी मांगे केंद्र सरकार से मनवाकर कर ही रहेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments