काव्या बजाज , संवाददाता
नई दिल्ली।। किसान दिल्ली की सीमा पर पिछले 27 दिन से डटे हुए हैं और लगातार अपनी मांगों को ले कर प्रदर्शन भी कर रहे हैं लेकिन समस्या का कोई समाधान अभी तक नही निकल पाया है। इसी बीच किसानों ने एक फैसला लिया है कि हर दिन 11 किसान अनशन करेंगे और अगले दिन अलग 11 किसान भूख हड़ताल करेंगे।
दरअसल लॉकडाउन के समय में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से सभी हैल्थ वर्कर्स को धन्यवाद करने के लिए 5 बजे 5 मिनट के लिए ताली और थाली बजाने को कहा था, उसी तरकीब को अपनाते हुए किसानों ने निर्णय लिया है कि 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री के मन की बात के दौरान वो ताली और थाली बजा कर प्रधानमंत्री की आवाज़ को दबाएंगे।
किसान नेता राकेश टिकैत, दर्शनपाल सहित अन्य नेता तो यहां तक कहने से नही चूके कि भाजपा और प्रधानमंत्री ओछी हरकतें कर रहे हैं । उनका कहना है कि सभी धरना स्थल पर सोमवार से बुधवार तक 11-11 किसान अनशन पर रहेंगे और 23 दिसंबर को किसान दिवस पर देश के किसान दोपहर का भोजन नहीं बनाएंगे ।