डिम्पल भारद्वाज, संवाददाता
राजधानी दिल्ली में कई दीवारों और पोस्टरों पर आपने पढ़ा होगा कि 13 हज़ार करोड़ रुपये केजरीवाल सरकार पर बकाया हैं उन्हें वापस दिया जाए, लेकिन अब इसपर बवाल बढ़ गया है, दरअसल सोमवार को सीएम हाउस गेट के ठीक सामने भाजपा के तीनों एमसीडी के मेयर सहित नेता विपक्ष और भाजपा के कई निगम पार्षद धरने पर बैठ गए और केजरीवाल सरकार के खिलाफ ढ़पली के साथ नारेबाज़ी की गई।
इसी दौरान आम आदमी पार्टी के भी कुछ नेता मौके पर पहुंचे और बीजेपी के नेताओं के विरुद्ध प्रदर्शन करने लगे लेकिन जब बैरिकेडिंग को पुलिस ने पार नहीं करने दिया तो उन लोगों ने मिलकर रोड़ को जाम कर दिया और बीजेपी के खिलाफ ही नारेबाज़ी शुरु कर दी।
इससे पहले सुबह से ही सीएम हाऊस के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल बैरिकेडिंग के साथ तैनात नजर आया लेकिन बावजूद इसके बीजेपी के मेयर और नेताओं को वो सीएम हाऊस के गेट तक जाने से नहीं रोक पाया ।
आपको बताते चलें कि ये सारा मुद्दा एमसीडी कर्मचारियों की सैलरी न मिलने के कारण गरमाया हुआ है करीब 7 महीने से कर्माचारी लगातार प्रदर्शन भी कई बार चुके हैं लेकिन सैलरी देने के नाम पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी एक दूसरे के ऊपर टोपी घुमा रही है।