मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
मुख्य बिंदु :
- किसानों की महापंचायत को लेकर फरीदाबाद पुलिस भी हुई मुस्तैद
- दिल्ली से सटे पलवल फरीदाबाद बॉर्डर पर पुलिस ने बढ़ाई चौकसी
- किसानों की महापंचायत करने के बाद दिल्ली कूच करने से रोकेंगे
- एसीपी के मुताबिक अभी कोई इनपुट नहीं, लेकिन पुलिस तैयार
दिल्ली एनसीआर।। दिल्ली से सटे फरीदाबाद के पलवल में भी किसानों के आंदोलन के बढ़ जाने के बाद पलवल में किसान महापंचायत बुलाए जाने पर दिल्ली बदरपुर बॉर्डर के ऊपर फरीदाबाद पुलिस को मुस्तैद कर दिया गया है। एसीपी स्तर के अधिकारी बॉर्डर पर पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं।
आपको बता दें कि सरकार और किसानों के बीच कल हुई बैठक के बेनतीजा रहने के बाद किसानों द्वारा बाकी के बॉर्डर को भी बंद करने की चेतावनी दी गई और उसके बाद फरीदाबाद पुलिस भी अब अलर्ट मोड में आ गई है। वहीं जानकारी के लिए आपको बता दें कि पलवल में भी किसान महापंचायत बुलाई गई है और इस महापंचायत में यदि दिल्ली कूच का किसान आह्वान करते हैं तो ऐसे में बॉर्डर पर किसानों द्वारा जाम की स्थिती उत्पन्न हो सकती है।
एसीपी मौजी राम की मानें तो किसान आंदोलन के चलते बदरपुर बॉर्डर पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। हालांकि उनका ये भी कहना है कि अभी पुलिस के पास ऐसा कोई इनपुट नहीं है कि फरीदाबाद के किसान बॉर्डर पर पहुंचेंगे लेकिन एहतियातन पुलिस फोर्स तैनात की गई है।