Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeअन्यभारत बंद की ग्राउंड रिपोर्ट, खुले दिखे दिल्ली के बाजार

भारत बंद की ग्राउंड रिपोर्ट, खुले दिखे दिल्ली के बाजार

राकेश चावला, संवाददाता

दिल्ली।। राजधानी दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में किए गए भारत बंद के दौरान कहने को सीलमपुर मार्केट पूरी तरह से खुली रही लेकिन यहां के दुकानदारों को दिनभर ग्राहकों का इंतजार रहा कुछ दुकानदारों ने इतना जरूर कहा कि वह पूरी तरह से किसान आंदोलन का समर्थन करते हैं, लेकिन भारत बंद का नहीं क्योंकि वह लगातार हो रहे घाटे से खुद को उबारने की कोशिश कर रहे हैं.

दिल्ली दर्पण टीवी के संवाददाता राकेश चावला ने भारत बंद के दौरान सीलमपुर मार्केट का भी जायजा लिया और यहां दुकानदारों और कुछ स्थानीय लोगों से बातचीत की. इस दौरान लोगों का साफ कहना था कि वह अन्नदाता किसानों के आंदोलन का वह पूरी तरह से समर्थन करते हैं लेकिन भारत बंद का समर्थन नहीं कर सकते क्योंकि महामारी कोरोना की वजह से लंबे चले लॉकडाउन और बिगड़ी आर्थिक व्यवस्था की वजह से आज तक दुकानदार परेशान हैं, कारोबार अपने ढर्रे पर नहीं लौट पाया है इसीलिए उन्होंने इस तरह के बंद से खुद को दूर रखा है.

लोगों का कहना था कि किसान देश का अन्नदाता है और देश की अर्थव्यवस्था में उसकी अहम भूमिका होती है लेकिन जिस तरह से केंद्र सरकार द्वारा यह बिल लाया गया है उसे कहीं ना कहीं किसान परेशान हैं सरकार को पिछले कई दिनों से लगातार आंदोलन करने वाले किसानों के साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए और बीच का रास्ता निकालते हुए कोई न कोई हल निकालना ही होगा ताकि किसानों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments