खुशबू काबरा, संवाददाता
दिल्ली।। आपको बता दे कि डीटीसी बसो में जीपीएस डिवाइस पहले से ही उपल्बध है लेकिन वो जीपीएस डिवाइस ठीक तरह से काम नहीं कर रहे हैं। उसी को सोचते हुए डीटीसी बसो अब बेस्ट ट्रेकिंग सिस्टम लगया जा रहा है बता दे कि इसके बाद सभी बसो की जानकारी, लोकेशन और गतिविधि पर नजर रखी जाएगी। साथ ही सभी यात्रियो को बसो की जानकारी भी उपल्बध की जाएगी केवल ये ही नहीं जिन लोगो के पास स्मार्टपोन नहीं उनको एसएमएस के द्वारा जानकारी दी जाएगी।
एसा बताया जा रहा है कि आज भी दिल्ली मैट्रो इन डीटीसी बसो से ज्यादा भरोसेमंद है लोगो का ऐसा कहना है कि मैट्रो अपने निरधारित समय से पहुँच जाती है ट्रेन आने-जाने का समय यात्रियो को पता होता हैं यात्रियो का समय बरवाद नहीं होता और वह सही समय से अपने मुकाम पर पहुँच जाते है। ऐसा अगर डीटीसी बसो के साथ होने लग जाये तो ये लोगो के लिए और ज्यादा भरोसेमंद वह फायदेमंद ट्रांसपोर्ट र्सविस सावित होगी।
अब देखना ये होगा की ये ऐप कितनी फायदे मंद निकलती हैं लोगो के लिए और आखिर इस ऐप पर लोगो का कितना भरोसा बन पाता हैं और कितना नहीं।