पुनीत गुप्ता, संवाददाता
मुख्य बिंदु :
- पिछले 19 सालों से चल रही है कल्याणकारी संस्था
- बिना किसी सरकारी मदद के चल रहा है केंद्र
- स्टूडेंट ने रचे है कई कीर्तिमान
- संस्था को है मदद का इंतजार
दिल्ली।। राजधानी दिल्ली के मंगोलपुरी X- ब्लॉक मैं नेत्रहीन कल्याणकारी संस्था पिछले 19 सालों से लगातार ब्लाइंड लोगों की सेवा कर रही है, जिसमें 35 ब्लाइंड लोग हैं और इनकी देखरेख के लिए 10 कर्मचारी लगे हैं, इस संस्था में हर जगह के लोग हैं, जो अपने परिवार को छोड़कर चली आए, या फिर जिनके आगे पीछे कोई नहीं है, कुछ लोग ऐसे हैं जिनके बच्चों ने निकाल दिया।
कई ब्लाइंड ऐसे हैं जो यहां पर रहकर अपनी शिक्षा पूरी कर रहे हैं और इनमें से कुछ लोगों की सरकारी जॉब लग चुकी है ,केंद्रीय विद्यालय, रेलवे में, फ़ूड कारपोरेशन ऑफ इंडिया, में और कुछ ब्लाइंड लोग यहां रहकर अभी जॉब की तैयारी कर रहे है, ऐसे लोगों की नेत्रहीन कल्याणकारी संस्था संस्था मदद करके इनका भविष्य बनाने में लगी है।