काव्या बजाज,संवाददाता
नई दिल्ली।। शादी हो या कोई त्योहार लोगों को सोना पहनना और खरीदना काफी ज्यादा पसंद है लेकिन कोरोना वायरस की वजह से सोने के दाम आसमान छूते जा रहे हैं जो कि रुकने का नाम नहीं ले रहे। कोरोना की वजह से सभी कामों पर बहुत गहरा प्रभाव डाला है जिसकी वजह से लोगों को सोने में निवेश करना सुरक्षित लग रहा है। सोने के दाम बढ रहे हैं। ऐसा केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना था।
कोरोना ने सभी कारोबारों पर गहरा प्रभाव तो डाला ही है लेकिन सर्राफा करोबार अपनी ही तेज़ी से आगे बढता जा रहा था ऐसे में लोगों का मानना है कि सोने के दाम सिर्फ कोविड.19 की वैक्सीन आने के बाद ही कम होंगे और हुआ भी कुछ ऐसा ही।
वैक्सीन और कोरोना में कनैक्शन साफ देखने को मिल रहा है। जैसे जैसे कोविड वैक्सीन आने की खबरों ने तेज़ी पकड़ी है वैसे ही सोने के दामों मे गिरावट देखी गई है ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि वैक्सीन 2021 तक आ जाएगी। वैक्सीन की सकारात्मक खबरों ने निवेशकों का सोने के प्रति जो आकर्षण था उसे कम कर दिया है ।