Thursday, January 9, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़पांच फरवरी से खुलेंगे कक्षा नौवीं और 11वीं के सभी स्कूल

पांच फरवरी से खुलेंगे कक्षा नौवीं और 11वीं के सभी स्कूल

खुशबू काबरा, संवाददाता

नई दिल्ली। कोरोना काल से उबरने के क्रम में अब दिल्ली में 9वीं और 11वीं के बच्चों के लिए स्कूल खुलने के तैयारी की जा रही है। स्कूलों को खोलने के दिल्ली सरकार द्वारा जारी किए गए आदेश दिल्ली सरकार ने जारी कर दिया है। इनकी कक्षा पांच फरवरी से शुरू होगी।

दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और निजी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को परिपत्र जारी कर दिया है। उन्हें खासतौर पर कहा गया है कि कोरोना काल की वजह से लंबे समय स्कूल के बंद रहने से बच्चों की वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी, प्रायोगिक परीक्षाओं और आंतरिक परीक्षाओं पूरी नहीं हो पाई हैं। इसके लिए ही पांच फरवरी से स्कूल खोले गए हैं। हालांकि स्कूल प्रशासन को छात्रों को स्कूल बुलाने के लिए अभिभावकों की अनुमित लेना अनिवार्य होगा। छात्र माता-पिता की सहमति से ही स्कूल आ सकते हैं।

सरकार द्वारा जारी किए गए दिशा-निर्देश के अनुसार स्कूल की तरफ से स्कूल आने वाले हर एक छात्र का रिकार्ड भी रखा जाना है। इस रिकार्ड का इस्तेमाल अटेंडेस के लिए नहीं किया जाएगा। स्कूलों को निदेशालय द्वारा तय की गई मानक संचालन प्रक्रिया के जरिए ही छात्रों को बुलाना होगा। निदेशालय के मुताबिक छात्रों को स्कूल में वार्षिक परीक्षाओं से संबंधित उचित मार्गदर्शन और आवश्यक सहायता दी जाएगी।

प्रधानाचार्यों को प्रायोगिक परीक्षाओं, आंतरिक परीक्षाओं और वार्षिक परीक्षाओं की तैयारी के लिए टाइम टेबल बनान होगा। इसके साथ ही स्कूलों में छात्रों को बचे हुए पाठ्यक्रम को भी पूरा कराया जाएगा। वहीं, आंतरिक मूल्यांकन के अंको को एमआइएस पर अपलोड करना होगा। जारी किए गए निर्देश के मुताबिक स्कूल के मुख्य द्वार पर ही हर एक व्यक्ति की थर्मल स्क्रीनिंग अनिवार्य रुप से की जाएगी।

कक्षा में हर छात्र को छह फुट की दूरी पर बैठना होगा। कंटेनमेंट जोन में रह रहे शिक्षक, छात्र व कर्मचारी स्कूल नहीं आएंगे। प्रत्येक कक्षा में 12-15 छात्र ही बैठेंगे। छात्रों को अपने सहपाठियों से कापी, किताब व अन्य सामग्री नहीं करनी होगी साझा। स्कूलों में प्रार्थना सभा व अतिरिक्त पाठ्यक्रम गतिविधियां नहीं होंगी आयोजित।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments