राकेश चावला, संवाददाता
दिल्ली।। कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे दिन की शुरुआत काफी धीमी रही। राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में दोपहर 12 बजे वैक्सीनेशन की शुरुआत हो पाई और एक बजे तक मात्र 10 लोगों को वैक्सीन लगाई जा सकी।
इस दौरान राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के वैक्सीनेशन सेंटर का दौरा करने आए विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि वैक्सीन को लेकर लोगों में अभी भी डर का माहौल है। लोग वैक्सीन लगवाने में डर रहे हैं, लेकिन उन्होंने उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में यह संख्या बढ़ेगी।
आपको बता दें की रामनिवास हॉस्पिटल खुद को कोरोना की वैक्सीन लगवाने के लिये पहुंचे थे ताकि वह लोगों को यह संदेश दे सकें की यह वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन उन्हें वैक्सीन लगाई नहीं गयी।
गोयल ने कहा कि दिल्ली में सरकार सभी के लिए मुफ्त टीका लगवाने की व्यवस्था कर रही है, बारी के अनुसार सभी को टीका लगेगा। इसलिए किसी को भी इसके लिए जल्दबाजी करना ठीक नहीं होगा। मुख्यमंत्री केजरीवाल पहले ही यह घोषणा कर चुके हैं सभी को निशुल्क टीका लगेगा, इसलिए बेहतर होगा कि सभी अपनी बारी का इंतजार करें।