नेहा राठौर, संवाददाता
दिल्ली।। अगर आप whatsapp user है तो ये खबर आप ही के लिए है। दरसल, पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला एप Whatsapp इस साल कुछ नए फिचर लेकर आया है। इस बार Whatsappअपनी एक नई प्राइवेसी पॉलिसी लेकर आ रहा है।
हर युज़र को इसे एक्सेप्ट करना ही होगा, अगर ऐसा नहीं करते है तो आपको इस एप को डिलीट करना पड़ेगा। फिलहाल, इसमें NOT NOW का ऑपशन आ रहा है, लेकिन अगर 8 जनवरी तक इसे एक्सेप्ट नहीं करते है तो एप को डिलीट करना पड़ सकता है।
Whatsapp यूजर्स को ऐप की नई टर्म और प्राइवेसी पॉलिसी को जल्द ही एग्री करना होगा। माना जा रहा है कि अगर युज़र इस प्राइवेसी पॉलिसी से एग्री नहीं होंगे तो युज़र WhatsApp का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। WABetaInfo की मानें तो WhatsApp 8 फरवरी 2021 को अपनी टर्म्स ऑफ सर्विस को अपडेट करने जा रहा है। अगर WhatsApp यूज़र इससे एग्री नहीं होते हैं तो वे WhatsApp इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।
नई पॉलिसी के तहत whatsapp में फेसबुक और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन होगा। हालांकि WhatsApp का डेटा पहले भी फेसबुक के साथ साझा हो रहा था, लेकिन अब फेसबुक के साथ WhatsApp और इंस्टाग्राम का इंटीग्रेशन पहले से ज्यादा होगा।