Monday, March 31, 2025
spot_img
Homeअन्यशिक्षाकालेज खुले, मगर पढ़ाई आनलाइन ही

कालेज खुले, मगर पढ़ाई आनलाइन ही

काव्या बजाज, संवाददाता

नई दिल्ली।।  दिल्ली यूनिवर्सिटी ने एक फरवरी से ही फाइनल ईयर स्टूडेंटस के लिए कॉलेज खोल दिए हैं। जबकि पढ़ाई अभी भी ऑनलाइन ही चल रही है। कालेज केवल प्रैक्टिकल, लाइब्रेरी और प्रोजेक्टस के लिए खोले गए हैं। कॉलेज में कोरोना से बचने के लिए सभी इंतेज़ाम किए गए हैं। स्टुडेंट्स को कई तरह की सुविधाएं भी दी जा रही हैं।


हालाकी डीयू के कालेज खुलने के पहले दिन बहुत ही कम स्टुडेंट कॉलेज पहुँचे। कईयों अभी भी कोरोना को लेकर काफी डर है। पैरेंट्स बुरी तरह से डरे हुए हैं कि कालेज जाकर उनके बच्चे और वे खुद किसी बीमारी का शिकार न हो जाएं। जिसकी वजह से काफी कम तादाद में स्टुडेंट्स कॉलेज आ रहे हैं।

कॉलेज में स्टुडेंट्स की संख्या कम होने का एक और कारण उनके दूसरे शहरों और राज्यों का होना भी है। वे अभी दिल्ली वापस नहीं लौटे हैं। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments