Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़किसान और सरकार में अनबन जारी

किसान और सरकार में अनबन जारी

काव्या बजाज,

नई दिल्ली। किसान काफ़ी समय से कृषि कानूनों के विरोध में आंदोलन कर रहे हैं, जिसकी वजह से किसानों और सरकार में अनबन अभी भी जारी है। किसान नेता राकेश टिकैत का कहना है कि केंद्र सरकार यह ना सोचे कि फसल कटाई का समय पास आ रहा है, तो किसान वापस चले जाएंगे। अगर सरकार यह सोचती है, तो वह गलत है, क्योंकि ऐसा कभी नहीं होने वाला। इससे पहले उन्होंने एक रैली के दौरान यह भी कहा था कि सरकार की तरफ से कोई ज़बरदस्ती की गई, तो वह अपनी सारी फसलें नष्ट कर देंगे।

इस पर भाजपा नेता संजू वर्मा ने राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए, कहा कि सरकार को आंदोलन कर रहे लोगों से कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन उन्हें उनके जैसे आंदोलनजीवियों से काफी दिक्कत है। 2014 में राकेश टिकैत रालोद से चुनाव के दौरान अपनी जमानत हार गए थे और अब वह किसानों के जरिए अपनी राजनीति खेल रहे हैं।

कई किसान नेताओं के नाम लेकर उन्होंने कहा कि भाजपा ने इन सबके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। इस पर किसान नेता हरनाम सिंह का कहना था कि आज भाजपा को सभी किसान और किसान नेता आंदेलनजीवी लग रहे हैं और यही आंदोलनजीवी भाजपा का इलाज करेंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments