काव्या बजाज, संवाददाता
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम लगातार आसमान छूते जा रहे हैं, जिसकी वजह से दिल्ली में पेट्रोल के दाम 90 रुपए के पार पहुँच गए हैं। राजधानी में 19 फरवरी को पेट्रोल 31 पैसे महँगा हो कर 90.19 रुपए प्रति लीटर पहुँच गया है। तो वहीं डीज़ल के दाम भी लोगों को परेशान करने से पीछे नहीं हट रहे हैं। आपको बता दें कि 33 पैसे बढ़ोतरी के साथ डीजल भी अब 80.97 रुपए प्रति लीटर पहुँच गया है।
जनवरी से लेकर अब तक पेट्रोल 6.38 रुपए महँगा हो चुका है और डीज़ल 6.73 रुपए प्रति लीटर। आपको बता दें कि कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपए से उपर बिक रहा है। ऐसा पहली बार हुआ है कि देश में पेट्रोल के दाम इतने ज्यादा बढ़े हैं, जिसने लोगों को काफी ज्यादा दुविधा में डाल दिया है।
जब हमने लोगों से इस पर बात की, तो उनका कहना था कि पहले महामारी ने हमारे काम पर गहरा प्रभाव डाला था और अब पेट्रोल और डीज़ल ने हमारा जीना दुभर कर दिया है। हमें समझ नहीं आ रहा कि हम किस तरह से अपना गुजारा करें। इसी के साथ–साथ उन्होंने सरकार से अपील करते हुए कहा कि उन्हें जल्द से जल्द कोई कदम उठाना चाहिए, ताकि लोगों की परेशानियों का हल निकल पाए।