खुशबू काबरा, संवाददाता
नई दिल्ली। 28 फरवरी को होने वाली ‘ मन की बात’ में प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी बात रखते हुए आत्मनिर्भर भारत अभियान पर चर्चा की। इसके उदाहरण दिए। गढ़मुक्तेश्वर की संतुष्टि की भी सराहना की। उन्होंने कहा कैसे लोगों ने कोरोना काल के चलते इस महामारी की लड़ाई को एक अवसर में बदल डाला। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि कोरोना काल के चलते जहाँ देश-भर के सभी कारोबार बंद थे तो वहीं चटाई बनाने वाले संतोष ने हार नहीं मानकर अपना ये चटाई बनाने का कारोबार जोर–शोर से शुरु कर दिया। उससे न सिर्फ उनके परिवार की आर्थिक स्थिति सुधरी, बल्कि उन्होंने दूसरों के लिए भी एक उदाहरण पेश किया।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में रहने वाला ये व्यति न केवल अपने काम से वहां के लोगों को खुश कर दिया, बल्कि पूरे देश भर से उनके पास ऑर्डर आने लग गए। ऐसे में प्रधानमंत्री का यह कहना था कि संतोष के पुरखे काफी शानदार काम किया करते थे। ऐसी चीजें होने से प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया ‘आत्मनिभर भारत अभियान’ को काफी योगदान मिलता है।