डिम्पल भारद्वाज, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली पुलिस ने लोगों से अपील की है कि खाकी वर्दी पहनकर अगर कोई COVID-19 नियमों के उल्लंघन में आपका चालान काटता है, तो चालान स्वीकार करने से पहले उन कर्मचारियों की सही ढंग से पहचान जरूर कर लें।
पुलिस ने साफ किया है कि सिविल डिफेंस के कुछ वॉलंटियर्स जिनके पास कोविड-19 उल्लंघन के लिए चालान काटने का अधिकार नहीं है, इसके बावजूद वो ऐसा कर रहे हैं और उनके इस कदाचार के लिए दिल्ली पुलिस को जिम्मेदार ठहराया जाता है।
दिल्ली पुलिस ने कहा कि ऐसे कुछ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और इन बदमाशों को गिरफ्तार भी किया गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर कहा, “दिल्ली पुलिस को ज्ञात हुआ है कि दिल्ली सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स कोविड नियमों की अवहेलना के चालान कर रहे हैं। इनके पास अभियोजन का कोई कानूनी अधिकार नहीं है। अक्सर इन्हें दिल्ली पुलिसकर्मी समझ लिया जाता है और इनके कुछ कुकृत्य दिल्ली पुलिस के समझ लिए जाते हैं। तो दिल्ली दर्पण टीवी भी आपसे सर्तक रहने की अपील करता है।