Monday, April 14, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली- वैक्सीनेशन में तेजी के लिए बुजुर्गो के लिए खास सुविधा

दिल्ली- वैक्सीनेशन में तेजी के लिए बुजुर्गो के लिए खास सुविधा

काव्या बजाज, संवाददाता

दिल्ली।। कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है जिसको देखते हुए प्रशासन भी एक्शन में आ गया है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लग सके इसके लिए सरकार ने एक कदम उठाया।

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन वैक्सीनेशन में तेज़ी लाने की हर संभव कोशिश कर रही है। जो बुजुर्ग तकनीकी सुविधाओं के कारण वैक्सीन के लिए रजिस्टर नहीं कर पा रहे हैं प्रशासन की टीमें घर जा कर उनका रजिस्ट्रेशन तो कर ही रहीं है साथ में उन्हें कैब की सुविधा भी दे रही है। जिससे उन्हें कोई तकलीफ ना हो और ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीन लगवा पाएं।

पश्चिमी दिल्ली समेत दिल्ली के कई ईलाकों में यह सुविधा शुरु हो चुकी है। जानकारी के अनुसार जे जे कॉलोनी जैसे ईलाकों में प्रशासन की टीम काम कर रही है। वैक्सीनेशन के दूसरे चरण में सिर्फ 60 साल से अधिक उम्र के लोग और 45 साल से अधिक जिन्हें कोई गंभीर बीमारी है वह वैक्सीन लगवा सकते हैं जिसके चलते इन लोगों की सुविधा के लिए बस वैन और टैक्सी को काम पर लगाया गया है। अब आगे देखना यह हागा कि प्रशासन का यह कदम वैक्सीनेशन अभियान में कितना असर दार साबित होता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments