अविशा मिश्रा, संवाददाता
दिल्ली।।14 मार्च को आमिर ख़ान ने अपना 56वां जन्मदिन मनाया और 15 मार्च को सोशल मीडिया से विदाई लेने का एलान किया जिससे उनके फैंस और फॉलोअर्स हैरान रह गए। फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर आमिर ने अपनी आख़िरी पोस्ट में इसके पीछे कोई वजह तो नहीं बतायी, मगर इतना कहा कि वो अपनी कंपनी के ट्विटर हैंडल के ज़रिए संपर्क में रहेंगे।
आमिर ने सोशल मीडिया में अपनी कम हाज़िरी पर चुटकी लेते हुए लिखा- यह देखते हुए कि मैं सोशल मीडिया में इतना सक्रिय हूं, मैंने फ़ैसला किया कि अब बहानेबाज़ी छोड़ दूं। हम लोग पहले की तरह संवाद करते रहेंगे। साथ ही, आमिर ख़ान प्रोडक्शंस ने अपना चैनल शुरू कर दिया है। इसलिए मेरे और मेरी फ़िल्मों के बारे में ताज़ा जानकारी वहां उपलब्ध रहेगी।
आमिर ने अपना आधिकारिक हैंडल भी दिया और यही पोस्ट फेसबुक और इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया। नोट शेयर करने के कुछ देर बाद आमिर ने तीनों एकाउंट्स डिलीट कर दिये। ट्विटर पर आमिर ख़ान सर्च करने पर संदेश आता है कि यह एकाउंट उपलब्ध नहीं है।