Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में 2डी बारकोड के बिना शराब बेचने पर होगी कार्यवाही

दिल्ली में 2डी बारकोड के बिना शराब बेचने पर होगी कार्यवाही

काव्या बजाज, संवाददाता

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में अब 2डी बार कोड के बिना शराब बेचने पर सख्त से सख्त कार्यवाही की चेतावनी दे दी गई है। सरकार के अबकारी विभाग ने एक चेतावनी जारी कर कहा है कि राजधानी में कई ऐसे होटल और बार है जहां बिना 2डी बार कोड के शराब बेची जा रही है जो कि गैर कानूनी है।

चेतावनी जारी कर उन्होंने कहा है कि अगर किसी बोतल पर 2डी बार कोड नहीं मिलता तो उसे बिना डयूटी शुल्क के भुगतान वाली शराब मान कर नियम तोड़ने का आरोपी माना जाएगा। साथ ही आबकारी अधिनियम 2009 और 2010 के तहत लाइसेंस धारक और होटल के खिलाफ एक्शन भी लिया जाएगा।

आबकारी विभाग का कहना है कि विभाग के अधिकारी जांच के लिए होटल और बार गए तो वहां पर अधिकतर ऐसी शराब थी जिनपर 2डी बार कोड नहीं था और जिन बोतलों पर बार कोड था वो पढ़ने के लायक नहीं था। आपको बता दें कि बार कोड के जरिए ही आबकारी विभाग को शराब के असली होने का प्रमाण मिलता है जिसकी वजह से अब विभाग ने यह कदम उठाया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments