संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली।। दिल्ली सरकार की योजना पर केंद्र सरकार ने रोक लगा दी है। जी हां केजरीवाल सरकार 25 मार्च से राशन की घर-घर डिलीवरी की योजना शुरू करने वाले थे। जिसके तहत लोगों को उन्हें घर पर ही सूखा राशन मिलता लेकिन अब केंद्र सरकार ने इस पर रोक लगा दी है।
दिल्ली सरकार लोगों को एक तोहफा देने जा रही थी जी हां दिल्ली सरकार का कहना था कि अब किसी को भी राशन लेने में परेशानी नहीं होगी दिल्ली सरकार खुद राशन को घर-घर पहुंचायेगी, पर दिल्ली सराकर इस योजना पर शुक्रवार को केंद्र सरकार द्वारा रोक लगा दी गई है।
जानकारी के अनुसार केजरीवाल सरकार ने इसके लिए टेंडर तक जारी कर दिए थे। कहा जा रहा है कि केंद्र ने दिल्ली सरकार को चिट्ठी लिखकर कहा है कि देशभर में राशन वितरण की योजना केंद्र सरकार के अधीन आती है, ऐसे में दिल्ली सरकार इसमें कोई बदलाव न करे। इसीलिए इस योजना पर रोक लगा दी गई है। बता दे कि दिल्ली सरकार ने इस योजना का नाम मुख्यमंत्री घर-घर राशन योजना रखा था। आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर पूछा है कि इस योजना को रोककर मोदी सरकार आखिर क्यों राशन माफिया के खात्मे का विरोध कर रही है?