मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर। फरीदाबाद के बाल भवन में आज हिफाजत वैन के जरिए लोगों को जागरुक किया गया। देशभर में आए दिन बच्चियों के साथ हो रहे अपराध की वजह से बाल संरक्षण आयोग द्वारा यह कदम उठाया गया है। हरियाणा बाल संरक्षण आयोग जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटकों के जरिए लोगों के बीच जागरुकता लाने का काम कर रहै है।
फरीदाबाद के बाल भवन में आज हरियाणा बाल संरक्षण आयोग की तरफ से हिफाजत वैन के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया। दरअसल महिलाओं और बच्चों के साथ हो रहे अपराध को लेकर लोगों को जागरूक करने की शुरुआत पंचकूला से हो चुकी है। तो वहीं हरियाणा बाल संरक्षक आयोग की चेयरमैन भी इस खास मौके पर मौजूद रही।
हरियाणा बाल संरक्षक आयोग की चेयरमैन ने बताया कि महिला और बच्चियों के साथ अधिकतर घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। जिसकी वजह से लोगों में जागरुकता फैलाना अब बेहद ज़रूरी हो गया है। सिर्फ यही कारण है जिसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। ऐसी घटनाओं के विरुद्ध लोग आवाज़ उठाने से डरते है लेकिन लोगों के इसके प्रति खुल कर आवाज़ उठानी चाहिए। यह हिफाजत वैन 1 राज्य के हर जिले में जाएगी और लोगों को जागरूक करने का काम करेगी।