Sunday, March 30, 2025
spot_img
Homeअपराधगाड़ियों में तोड़फोड़ और फायरिंग करने वालों की CCTV फुटेज आई सामने

गाड़ियों में तोड़फोड़ और फायरिंग करने वालों की CCTV फुटेज आई सामने

ब्यूरो रिपोर्ट, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। सोमवार शाम के वक्त मुकुंदपुर एरिया के समता विहार में एक प्लॉट के आपसी विवाद के बाद कुछ बदमाशों का गिरोह दूसरे पक्ष पर हमला करने के लिए पहुंचा।  बदमाशों के इस गिरोह ने पूरी गली में तांडव मचाना शुरू कर दिया था।  गली के अंदर लोगों की मोटरसाइकिल, कारें जो भी व्हीकल खड़े थे सभी को गिरा गिरा कर तोड़फोड़ करनी शुरू कर दी थी।  साथ ही इन बदमाशों ने फायरिंग भी की और पूरे एरिया के लोगों में डर एवं दहशत का माहौल बना दिया। 

लोगों ने अपने-अपने घरों के दरवाजे बंद कर लिए इसकी सूचना पुलिस को भी दी गई।  लोगों का आरोप था कि आधे घंटे तक पुलिस नहीं पहुंची आधे घंटे बाद जाकर पुलिस पहुंची तब तक यह बदमाश तांडव मचा रहे थे और जैसे ही पुलिस की पहली गाड़ी वहां पर पहुंचे उस पीसीआर गाड़ी को भी इन बदमाशों ने तोड़ डाला और बदमाश वहां से फरार हो गए।  इन बदमाशों की आज यह सीसीटीवी फुटेज सामने आई है और भलस्वा डेयरी थाना।  पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है एहतियात के तौर पर और लोगों में डर भी ना बने इसके मद्देनजर पूरे एरिया में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है ।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments