काव्या बजाज, संवाददाता
दिल्ली।। कोविड 19 बीमारी से अभी मरीज़ों के ठीक होने की शुरुआत ही हुई थी कि कोरोना ने फिर से अपना कहर दिखाना शुरु कर दिया है। राजधानी दिल्ली में भी कोरोना के मामले काफी ज्यादा बड़ते जा रहे हैं। जो सरकार और लोगों की मुसीबतों का कारण बन सकते हैं।
14 जनवरी के बाद से ही कोरोना के संक्रमण दर में कमी देखी जा रही थी। लेकिन बीते पांच दिनों से ही दिल्ली में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे है। स्वास्थय विभाग ने भी शुक्रवार की रिपोर्ट जारी की है जिसमें एक ही दिन में 312 नए मरीज़ो की पुष्टि हुई है।
आपको बता दें कि ऐसा 50 दिन में पहली बार हुआ है कि राजधानी में कोरोना के 300 से अधिक मामले देखे गए हैं। राजधानी में सक्रिय मरीज़ों की संख्या 1779 पहुँच गई है जिसमें से 599 मरीज़ों को अस्पताल में भर्ती किया गया है तो वहीं 863 मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं।