शिवानी मोरवाल, संवाददाता
दिल्ली।।107 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध जता रहे किसानों के इरादों के साथ अब टिकरी बोर्डर पर उनके घर भी पक्के हो गए है। जी हां अब आंदोलन कर रहे किसान गर्मी से खुद को बचाने के लिए तैयारी कर रहे है।
किसानों को दिल्ली की सीमाओं पर डटे 4 महीनों से ज्यादा का समय हो गया, आपको बता दे कि किसानों ने दिल्ली की गर्मी से खुद को बचाने के लिए तैयारीयां तेजी से शुरु कर दी है। फिलहाल किसान अभी टिकरी बॉर्डर पर अपने 15 पक्के घर बना चुके है।
आपको बता दे कि आंदोलन लंबा खिचनें और सरकार से बात करने का क्रम टूटने के बाद किसानों की संख्या में कमी आई है। लेकिन गर्मी से खुद को बचाने के लिए आंदोलनकारियों ने टिकरी बॉर्डर पर सीमेंट की दिवारों पर शेड लगवा रखे है। और साथ ही खिडकियां भी लगाई जा रही है जिससे हवा अंदर बाहर आ सके। आपको बता दे कि किसानों ने घर के साथ-साथ गर्मी से बचने के लिए कूलर और पंखे लगवानें भी शुरु कर दिये है। पर अब देखने वाली बात ये होगी की ये किसान आंदोलन और कितना लंबा चलता है।