Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeसमाजपरिवार नियोजन के मामले में गंभीर हैं दिल्लीवाले

परिवार नियोजन के मामले में गंभीर हैं दिल्लीवाले

जूही तोमर, संवाददाता

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में परिवार नियोजन से जुड़े आंकड़ें काफी हैरान कर देने वाले है। बता दे की पिछले सात वर्षों में दिल्ली में परिवार नियोजन को लेकर लोगों की गंभीरता कम होती नज़र आई। वहीं इस बीच 30 वर्ष से कम आयु में प्रजनन दर घटी है। इसके अलावा 15 से 19 वर्ष के बीच प्रजनन दर अभी भी 3.2 फीसदी है।

दरअसल स्वास्थ्य विभाग ने परिवार नियोजन से जुड़ी जानकारी पर रिपोर्ट तैयार की है जिसे आर्थिक सर्वे में भी शामिल किया गया था। रिपोर्ट के अनुसार पुरूषों के साथ महिलाओं में भी नसबंदी के प्रति दिलचस्पी कम हुई है। आंकड़ों के अनुसार गर्भनिरोधक तौर तरीके अपनाने में भी दिल्ली वालों की रूचि कुछ खास नही है।  रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2013 से लेकर 2019-20 के बीच नसबंदी को लेकर लगातार कमी देखने को मिली है ।

जानकारी के अनुसार दिल्ली में इस समय 41 परिवार नियोजन केंद्र हैं। जहां पर सबसे ज्यादा महिलाएं नसबंदी कराने के लिए पहुंचती हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि परिवार नियोजन के प्रति दिल्ली वालों की गंभीरता कम होना चिंता की बात है। लेकिन वहीं प्रजनन दर बढ़ने से थोड़ी राहत जरूर मिलती है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments