काव्या बजाज, संवाददाता
नई दिल्ली। DMRC राजधानी दिल्ली के लोगों को एक तोहफा देने जा रही है। मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए उन्होंने 100 इलेक्ट्रिक लो फ्लोर बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारने का फैसला लिया है। सबसे पहले ऐसी 50 बसों को दिल्ली की सड़कों पर उतारा जाएगा। जिससे आगे चल कर लोगों को काफी राहत मिलेगी।
आपको बता दें कि इन सभी बसों में जीपीएस, सी सी टीवी कैमरा और सूचना सिस्टम जैसी कई सुविधाएं होगी। जिससे लोग बस की लोकेशन को ट्रेस कर पता लगा पाएंगे कि बस कब और कितने बजे तक उपल्ब्ध होगी।
DMRC का कहना है कि अप्रैल में ऐसी 50 लो फ्लोर बसों का परिचालन शुरु कर दिया जाएगा। जिन्हे संभालना निजी आपरेटर की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि निजी आपरेटर की नियुक्ती के साथ – साथ 14 मेट्रो स्टेशन भी नियुक्त कर लिए गए हैं जिन पर यह 50 बसें चलाई जाएगी।