मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एन सी आर। सरकारी अस्पताल में प्रसव के दौरान महिलाओं को अच्छी सुविधाएं मिल सके इसके लिए सरकार काफी जद्दोजहद कर रही है। लेकिन इस वारदात को देखने के बाद ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार की सारी कोशिशे अस्पताल की लापरवाही की वजह से नाकाम हो सकती हैं।
बल्लभगढ़ के सरकारी अस्पताल में तैनात डॉक्टर और नर्स की एक लापरवाही सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार महिला की डिलिवरी के समय डॉक्टर और नर्स ने बच्चेदानी के रास्ते में पट्टी का पूरा रोल ही रखा हुआ छोड़ दिया।
इस लापरवाही की वजह से महिला की हालत काफी ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद उसे नज़दीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया और वहीं पर इस मामले का खुलासा हुआ। जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर डॉक्टरों ने उसके बच्चेदानी के रास्ते में रखी पट्टी के रोल को निकाला। पीड़ित महिला डॉक्टर और नर्सों के खिलाफ कार्यवाही की मांग कर रही है ताकि आगे से किसी महिला के साथ ऐसा ना हो।