काव्या बजाज, संवाददाता
दिल्ली।। दिल्ली परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत राजधानी दिल्ली के लोगों को इलेक्ट्रिक बसों की सुविधा देने जा रहे हैं। कैलाश गहलोत ने एक मार्च को 300 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने के आदेश दे दिए हैं। निदेशक मंडल की बैठक के बाद उन्होंने कहा कि मंत्रीमंडल की मंजूरी के बाद 300 इलेक्ट्रिक बसें अक्टूबर से आनी शुरू हो जाएगी।
आपको बता दें कि इन ‘लो फ्लोर’ बसों में सीसीटीवी, जीपीएस समेत सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी जिनका लाभ दिल्ली की जनता उठा पाएगी।
केजरीवाल ने इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उनका हमेशा से ही एक सपना है दिल्ली के परिवहन को इलेक्ट्रिक वाहनों में तबदील करना। जिसपर उन्होंने एक ट्वीट किया और कहा कि दिल्ली को ई वाहनों की तरफ स्विच करने के लिए उनकी सरकार काफी प्रयास कर रही है। जिससे राजधानी का प्रदूषण तो कम होगा ही और साथ ही दिल्ली की इलेक्ट्रिक वाहन की नीति दुनिया के लिये मिसाल बनेगी।