मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।।फरीदाबाद में सोमवार को एक ओर सभी सरकारी बैंक कर्मचारी निजी करण को लेकर 2 दिन की हड़ताल पर है तो वहीं दूसरी ओर रेल के निजीकरण को लेकर ci2 के कर्मचारियों ने बल्लभगढ़ के रेलवे स्टेशन पर विरोध प्रदर्शन किया ci2 के कर्मचारियों का कहना है कि भारतीय रेल को प्राइवेट ना किया जाए यदि भारतीय रेल का प्राइवेट ई करण होता है तो यह देश के लिए बहुत बड़ा नुकसान होगा।।
तस्वीरों में दिखाई दे रहा है नजारा बल्लभगढ़ के रेलवे स्टेशन का है जहां पर ci2 के कर्मचारियों ने निजी करण को लेकर विरोध प्रदर्शन किया।
आपको बता दें कि आई टू के कर्मचारियों का कहना है कि भारत सरकार भारतीय रेल को प्राइवेट कर रही है जिससे लोगों को और देश को काफी नुकसान होगा इतना ही नहीं सरकार लगातार प्राइवेटई करण की ओर बढ़ रही है जिसमें सरकारी बैंक रेल एयरलाइंस इंडिया तमााम ऐसी पॉलिसी है जिन्हें प्राइवेट कर रही है।।