Saturday, March 29, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़जहांगीरपुरी में चोरों ने दिया बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम

जहांगीरपुरी में चोरों ने दिया बड़ी ही चालाकी से वारदात को अंजाम

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली।। उत्तरी पश्चिमी दिल्ली में इन दिनों लगातार अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। चोरी और लूट जैसी वारदात होनी तो मानो आम बात हो चुकी है। दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बीते कुछ दिन पहले ही चोरों ने एक घर पर धावा बोला और करीब दस लाख रुपये की चोरी की वारदात को अंजाम दिया और मौका ए वारदात से फरार हो गए।

पीड़ित परिवार ने पुलिस को जानकारी दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी एक तरफ पुलिस अपनी जांच कर रही थी तो वहीं दूसरी तरफ परिवार भी आसपास के लोगों से पूछताछ करने में लगा हुआ था तभी परिवार को घर से कुछ दूरी पर कार खड़ी हुई दिखाई दी जिस कार में चोर वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे जिसके बाद पूरे इलाके में हंगामा मच गया।

जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस मौके पर पहुंची और जिस घर के आगे खड़ी हुई थी उनसे भी पूछताछ की गई। मालूम हुआ कि इस कार का कोई भी मालिक नहीं है यानी यह साफ है कि चोर कार से आए चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसके बाद कार घर के पास ही छोड़कर फरार हो गए।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments