Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में खुला देश का सबसे बड़ा डायलिसिस हॉस्पिटल, इलाज होगा मुफ्त...

दिल्ली में खुला देश का सबसे बड़ा डायलिसिस हॉस्पिटल, इलाज होगा मुफ्त में

संवाददाता दिल्ली, दर्पण टीवी

दिल्ली।। राजधानी दिल्‍ली में देश का सबसे बड़ा किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल खुल गया है। आपको बता दे कि इस अस्पताल की शुरुआत दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (DSGMC) के द्वारा रविवार को की गई। सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के अनुसार, यह देश का पहला ऐसा अस्‍पताल होगा जहां पर कैश काउंटर नहीं होगा।

बता दे की इस अस्‍पताल में आने वाले हर मरीज का मुफ्त में इलाज किया जाएगा। कमिटी  के अध्‍यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने कहा कि अस्‍पताल में मुफ्त इलाज के साथ-साथ गुरु का लंगर भी बंटेगा। उन्‍होंने कहा कि तकनीकी रूप से यह देश का सबसे ऐडवांस्‍ड किडनी डायलिसिस अस्‍पताल होगा।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी के इस किडनी डायलिसिस हॉस्पिटल में मरीजों के लिए अत्‍याधुनिक सुविधाएं उपलब्‍ध हैं, वह भी बिना किसी फीस के।

इस अस्‍पताल में बीमारों के लिए एक रजिस्‍ट्रेशन काउंटर होगा मगर उनसे कोई पैसा नहीं लिया जाएगा। बिलिंग के लिए अस्‍पताल में कोई काउंटर नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments