संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
मोती नगर विधानसभा। भगवान शिव शंकर के पावन पर्व शिवरात्रि के उपलक्ष्य में मोती नगर विधानसभा में विभिन्न- विभिन्न धार्मिक संस्थाओं व मंदिरों ने अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गए। जिसमे शोभा यात्रा, शिवपार्वती विवाह, साथ ही कई जगह सुन्दर-सुन्दर झाकिया भी निकली गई। जिसमे मोती नगर विधानसभा के विधायक कई कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
जिसमे उन्होंने सभी को सम्बोधन में बताया कि यूं तो हर महीने में शिवरात्रि आती है, लेकिन फाल्गुन मास में आने वाली महाशिवरात्रि का खास महत्व होता है. इस मौके पर श्रद्धालु शिव मंदिरों में रुद्राभिषेक करते हैं. बहुत से लोग शिवरात्रि का व्रत करते हैं और रात्रि जागरण भी करते हैं। लेकिन महाशिवरात्रि इन सबसे अलग है और उसका खास महत्व है। हिंदू धर्म में हर माह मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है, लेकिन फाल्गुन माह में आने वाली महाशिवरात्रि का खास महत्व होता है. माना जाता है कि इसी दिन भगवान शिव और पार्वती का विवाह हुआ था। शास्त्रों की माने तों महाशिवरात्रि की रात ही भगवान शिव करोड़ों सूर्यों के समान प्रभाव वाले ज्योतिर्लिंग के रूप में प्रकट हुए थे. इसके बाद से हर साल फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को महाशिवरात्रि का त्योहार मनाया जाता है।
उन्होंने आगे बताया कि कहा यह भी जाता है कि मां पार्वती सती का पुनर्जन्म है. मां पार्वती शिवजी को पति के रूप में प्राप्त करना चाहती थी. इसके लिए उन्होंने शिवजी को अपना बनाने के लिए कई प्रयत्न किए थे, भोलेनाथ प्रसन्न नहीं हुए. इसके बाद मां पार्वती ने त्रियुगी नारायण से 5 किलोमीटर दूर गौरीकुंड में कठिन साधना की थी और शिवजी को मोह लिया था और इसी दिन शिवजी और मां पार्वती का विवाह हुआ था। साथ ही उन्होंने कहाँ की मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने देश का सबसे बेस्ट बजट पेश किया और प्रत्येक आम आदमी को ध्यान में रख कर इसको बनाया गया। दिल्ली पहली ऐसी सरकार है जो देश में पहली बार आउट कम बजट पेश करती है। कार्यक्रम में मोती नगर विधानसभा के कई कर्मठ कार्यकर्ता मौजूद थे।