Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़MCD के तीनों मेयरों ने लगाए केजरीवाल सरकार पर आरोप

MCD के तीनों मेयरों ने लगाए केजरीवाल सरकार पर आरोप

काव्या बजाज, संवाददाता

दिल्ली।।MCD के हालातों को देखते हुए नगर निगम के तीनों मेयर ने केजरीवाल सरकार पर आरोप लगाएं हैं। उनका कहना है कि सरकार एक तरफ दिल्ली की जनता को विकास और प्रगति के सपने दिखाती है तो वहीं दूसरी तरफ वह नगर निगम के विकास कार्यों में बाधा बन रही है।

नगर निगम के तीनों मेयर ने कहा कि सरकार लगातार निगम के बजट में कटौती कर रही है। जबकी दिल्ली सरकार के बजट में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है। साल 2018 -19 में निगम को 6930 करोड़ का बजट दिया गया था जिसमें लगातार कटौती कर अब इसे 6172 करोड़ कर दिया गया है।

700 करोड़ रुपए की कटौती करने के बाद भी सरकार कभी बजट समय पर नहीं देती। उसके लिए भी उन्हें बार – बार विरोध प्रदर्शन करना पड़ता है। नगर निगम में काम कर रहे लोगों ने कोरोना काल में भी लोगों की मदद की लेकिन सरकार के इस रवैय के कारण वह उन्हें भी वेतन देने में असमर्थ हैं। उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि सरकार निगम को आर्थिक रुप से कमज़ोर बनाने पर तुली हुई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments