Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeराजनीतिमहिलाओं के सम्मान समारोह में पहुँचे सांसद हंसराज हंस

महिलाओं के सम्मान समारोह में पहुँचे सांसद हंसराज हंस

पुनीत गुप्ता, संवाददाता

नई दिल्ली। उत्तर पश्चिमी दिल्ली के बवाना विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का सम्मान समारोह पूठ खुर्द वार्ड 31N की निगम पार्षद के द्वारा आयोजित किया जाना लगातार जारी है। आज सुल्तानपुर डबास में आयोजित इस कार्यक्रम में क्षेत्र के सांसद हंसराज हंस भी पहुँचे।

राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पूठ खुर्द वार्ड 31N की निगम पार्षद अंजू देवी ने महिलाओं को शॉल दे कर सम्मान करने की एक मुहिम छेड़ी थी जो लगातार जारी है। इस अभियान के तीसरे चरण में आज वार्ड के सुल्तानपुर डबास में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस आयोजन में सैंकड़ो की संख्या में स्थानीय महिलाएँ इकट्ठा हुई जिन्होंने भजन कीर्तन का आनंद भी लिया और बाद में इन्हें शॉल और प्रसाद दे कर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में उत्तर पश्चिमी दिल्ली के सांसद हंसराज हंस बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे जिन्होंने न केवल निगम पार्षद व उनके पति अमन कुमार की सराहना की, बल्कि महिलाओं के सम्मान को सर्वोपरि भी बताया।

मातृशक्ति के सम्मान समारोह में बाहरी दिल्ली क्षेत्र के अन्य कद्दावर नेता भी मौजूद थे। किसान मोर्चा के अध्यक्ष विनोद सहरावत ने महिलाओं और वहां मौजूद अन्य लोगों को कृषि कानूनों के महत्व पर जागरूक किया। निगम पार्षद अंजू देवी ने कहा है कि इस तरह के कार्यक्रम उनके वार्ड में आने वाले सभी गाँव और कॉलोनियों में भी आयोजित किये जाएँगे।

जाहिर तौर पर महिलाओं के सम्मान समारोह में महिलाओं की भीड़ भी उमड़ी और सम्मान में मिले शॉल को पा कर महिलाओं में उत्साह भी भरपूर दिखा। अब आगे के कार्यक्रम शाहबाद गाँव और अन्य इलाकों में होने हैं जिसमें भाजपा दिल्ली प्रदेश के कई वरिष्ठ चेहरे मंच पर नजर आएंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments