राकेश चावला, संवाददाता
दिल्ली।। आज देश भर में तीसरे जनऔषधी दिवस का आयोजन किया गया। इस जनऔषधी दिवस पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधा LIVE जुड़कर लोगो से संवाद कर उन्हें इस योजना से मिलने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी। इस योजना के अलावा और भी प्रकार की जानकारी देने के साथ साथ लोगो के बीच हो रही परेशानियों को बखूबी सुना। इस क्रम आज में जनऔषधी दिवस पर यमुना विहार में भी प्रधानमंत्री मोदी से सीधा लाइव संवाद लेने के लिए लिए लोग इकट्ठा हुए ।
औषधि दिवस 2021 के मौके पर यमुना विहार स्थित जन औषधि केंद्र पर निश्चय जैन फाउंडेशन के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सांसद मनोज तिवारी के कार्यक्रम में नहीं पहुंचने पर लोगों में निराशा देखी गई। तो वही इंडियन लॉफटर चेलेंज फेमहास्य कलाकार दीपक सैनी ने अपनी कलाकृतियों से सबका मन मोह लिया। उत्तर पूर्वी दिल्ली के यमुना विहार सी 5/2 स्थित जन औषधि केंद्र पर सामाजिक सरोकार से जुड़ी संस्था निश्चय निशा जैन फाउंडेशन के सहयोग से सम्मान समारोह और मनोरंजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जन औषधि दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनने के लिए बड़ी स्क्रीन भी लगाई गई थी।
प्रधानमंत्री ने जन औषधि को लेकर अपने संबोधन में कहा कि औषधि चिकित्सक, जन औषधि रोगी और जन औषधि एक मार्च से सात मार्च तक जन औषधि सप्ताह मनाया जा रहा है, इसी क्रम में दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री ने जन औषधि दिवस के मौके पर जन औषधि लाभार्थियों से इसकी उपयोगिता और गरीबों के लिए इसकी जरूरत पर बातचीत की. इसके साथ ही प्रधानमंत्री ने शिलांग में 7500 वें जन औषधि केंद्र को राष्ट्र को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस पहल का उद्देश्य किफायती दरों पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराना है।
जन औषधि दिवस के मौके पर यमुना विहार जन औषधि केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने प्रधानमंत्री को बहुत ही ध्यान से सुना और लोगों को जन औषधि केंद्र पर मिलने वाली दवाओं की गुणवत्ता और किफायत के बारे में विस्तार से बताते हुए लोगों से जन औषधि दवाओं के इस्तेमाल पर जोर दिया।