तेजस्विन पटेल, संवाददाता
नई दिल्ली।। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली पुलिस एक बार फिर सख्त हो गई है। कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने वालों के धड़ल्ले से चालान काटे जा रहे हैं। लेकिन हालात देखते हुए सख्त कदम उठाए गए है।
पुलिस को निर्देश दिए गए हैं कि सामाजिक दूरी का पालन नहीं करने और मास्क नहीं पहनने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। हालांकि बढ़ते चालानों से दिल्ली पुलिस को अपनी छवि की भी चिंता है। पुलिस अधिकारियों को लगता है कि कोरोना काल में बनी अच्छी छवि पर चालान करने से दाग लग सकता है। लेकिन दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हर थाने व जिला पुलिस को मास्क नहीं पहनने वालों के ज्यादा से ज्यादा चालान काटने के मौखिक आदेश दिए गए हैं। यही कारण है कि चालानों की संख्या हर रोज बढ़ रही है।
कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए दिल्ली पुलिस कोविड नियमो का पालन कराने के लिए सख्त कदम उठा रही है। कोई सामाजिक दूरी का पालन नहीं करता और मास्क नहीं पहनता तो उसका चालान किया जाता है पिछले सप्ताह में मास्क नहीं पहनने वालों के हर रोज 100 या उससे कम चालान होते थे, लेकिन शुक्रवार को शाम 4 बजे तक ही मास्क नहीं पहनने वालों के 818 चालान किए गए। कोविड दिशा-निर्देशों का पालन नहीं करने वालों का दो हजार रुपये का चालान किया जाता है।