Monday, September 9, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़फरीदाबाद में एमडी हिसार के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

फरीदाबाद में एमडी हिसार के खिलाफ हुआ प्रदर्शन

मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता

दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद में एमडी हिसार के तानाशाही और अड़ियल रविये के खिलाफ HSEB वर्कर यूनियन का बड़ा विरोध प्रदर्शन होने जा रहा है। जिसके लिए एक मीटिंग कर कर्मचारी नेताओ ने बिजली कर्मचारियों का ज्यादा से ज्यादा संख्या में एकत्रित होने की अपील की है।

गौरतलब है कि H.S.E.B, वर्कर्स यूनियन केन्द्रीय परिषद के आव्हान पर 09 मार्च यानी आज बिजली निगम की सभी सर्कलों पर होने वाले एमडी हिसार के तानाशाही और अड़ियल रविये के खिलाफ विरोध प्रदर्शन को कामयाब बनाने की कड़ी में यूनिट ओल्ड फरीदाबाद प्रधान लेखराज चौधरी व सचिव जयभगवान अन्तिल ने बिजली दफ्तरों पर जाकर कर्मचारियों के साथ गेट मीटिंग करते हुए फरीदाबाद सर्कल पर पहुँचने का आव्हान किया।

जिसमें सबडिवीजन मथुरा रोड, नम्बर चार, वेस्ट सेक्टर-19 व ईस्ट सेक्टर-15 ए के बिजली दफ्तरों पर गेट मीटिंग की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments