मनोज सूर्यवंशी, संवाददाता
दिल्ली एनसीआर।। फरीदाबाद के अरावली गोल्फ क्लब में जहाँ पर आज एक सेमीनार का आयोजन किया गया था। जिसमे जिले की आशा वर्करों को फरीदाबाद सिविल अस्पताल बादशाह खान ने डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर सतीश आर्य और सीनियर डॉक्टर हरजिंदर ने आशा वर्करों को संबोधित करते हुए भूर्ण हत्या की कैसे रोकथाम करें की जानकारी दी।
इस मौके पर डॉकटर सतीश आर्य और डॉकटर हरजिंदर ने बताया की फरीदाबाद स्वास्थ्य विभाग लगातार हरियाणा सरकार के बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक सिद्ध करने के लिए भरसक प्रयास कर रही है जिसे लेकर उनकी टीम लगातार जिले ले आलावा अलग अलग राज्यों में छापेमारी करके दोषियों के खिलाफ समय समय पर कारवाही करती रहती है।
उन्होंने बताया की फरीदाबाद जिले में 1200 आशा वर्कर्स है जिन्हें इसके बारे में सेमिनार के माधयम से जानकारी दी जा रही है।