- मनीष सिसोदिया ने पेश किया दिल्ली का बजट
- सरकारी अस्पतालों में लगाई जाएगी मुफ्त वैक्सीन
- महिलाओं के लिए खुलेंगे 100 महिला मोहल्ला क्लिनिक
अविशा मिश्रा, संवाददाता
दिल्ली।। राष्ट्रीय राजधानी के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री मनीष सिसोदिया ने दिल्ली का बजट विधानसभा में पेश किया।उन्होंने बजट पेश करते हुए कहा कि दिल्ली वासियों के लिए दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में मुफ्त वैक्सीन लगाई जाएगी साथ ही महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए जाएंगे।
जानकारी के अनुसार पहले चरण में 100 महिला मोहल्ला क्लिनिक शुरू किए जाएंगे। जिसके बाद हर वार्ड में कम से कम 1 महिला मोहल्ला क्लिनिक होगा। स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए 9934 करोड़ के बजट का प्रावधान रखा गया है, जो कि कुल बजट का 14 फीसदी है। आपको बता दें कि दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2021-22 के लिए 69,000 करोड़ रुपए का बजट पेश किया।