राकेश चावला, संवाददाता
दिल्ली।। उत्तर पूर्वी दिल्ली के जगप्रवेश चन्द्र अस्पताल की ये तस्वीरें दिल्ली के अस्पतालों में मरीजों को हर तरह की सुविधा देने के लिए तमाम वादे करने वाली दिल्ली सरकार को आईना दिखाने के लिए काफी हैं।
दरअसल एक व्यक्ति द्वारा इन सभी वीडियो को बनाया गया और उसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो गई जिनमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अस्पताल में व्हीलचेयर, स्ट्रेचर की जगह सभी मरीज़ रैंग कर या किसी के सहारे के साथ आगे बढ़ रहे हैं।
इन तस्वीरों के बाद दिल्ली सरकार के उत्तर पूर्वी दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में स्थित जग प्रवेश चंद अस्पताल पर कई सवाल खड़े होते हैं, सवाल ये है कि क्या अस्पताल में इन दिनों जरूरी सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है, सवाल ये है कि क्या अस्पताल में वहीलचेयर यै स्ट्रैचर नहीं है, सवाल ये है कि क्य़ा अस्पताल के डॉक्टर या अन्य अधिकारी किसी का ध्यान सुविधाओं के अभाव में रैगकर मंजिल तय कर रहे। सवाल बहुत हैं लेकिन जवाब कब, कैसे और किसके जरिए मिलेगा ये भी एक बड़ा सवाल है।