Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मॉनसून में इस बार दिल्ली का हाल फिर होगा बेहाल

मॉनसून में इस बार दिल्ली का हाल फिर होगा बेहाल

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

दिल्ली।। दिल्ली में रहने वाले लोगों को इस साल भी जलभराव का सामना करना पडेगा। बता दे कि ऐसा इसलिए कि एमसीडी ने अभी तक नालों की सफाई शुरू ही नहीं की है, और इस समय सबसे बुरा हाल साउथ एमसीडी एरिया का है। तीनों एमसीडी में सबसे अधिक 243 नाले साउथ एमसीडी एरिया में हैं। लेकिन, यहां नालों की सफाई के लिए अभी कोई तैयारी नहीं है।

जानकारी के अनुसार नॉर्थ एमसीडी एरिया में 192 नाले हैं, जिनकी करीब 7 प्रतिशत सफाई हुई है। ईस्ट एमसीडी के 223 नालों हैं और यहां करीब 6 या 7 प्रतिशत तक सफाई हुई है। जिसके साथ ही अब पीडब्ल्यूडी के नालों की भी सफाई होनी शुरु हो चुकी है


आप सभी को पता ही होगी कि पिछले साल मॉनसून के दौरान मिंटो रोड पर जलभराव के चलते एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी। इस साल भी दिल्ली में हालात कुछ ऐसे ही रहने वाले हैं। नालों की सफाई करने वाली अभी तक किसी भी एजेंसी ने नाले साफ करने का काम शुरू नहीं किया है। अफसरों का कहना है कि साउथ एमसीडी के चार जोन को मिलाकर 4 फुट गहरे 243 नाले हैं, जिनकी लंबाई करीब 160 किमी है। लेकिन, साउथ एमसीडी के डेम्स विभाग ने अभी तक नालों की सफाई शुरु ही नहीं की है। पर अब देखने वाली बात ये होगी कि इस बार मॉनसून में दिल्ली का हल कितना बेहाल होता है ?

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments